-
Advertisement
सिर्फ दो दिन का मेहमान है 2000 का नोट, बाजार में खपाने का आज आखिरी दिन!
नई दिल्ली। अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट अभी भी कहीं पड़ा है तो उसे ढूंढकर अगले दो दिन में बैंक के हवाले करें, क्योंकि यह नोट अब केवल दो दिन का मेहमान है। इसे बैंक में जमा कराने या बदलवाने की डेडलाइन (Rs. 2000 note deadline) 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है। इसे बाजार में खपाने का आज आखिरी दिन है।
फिर तो पेट्रोल पंप (Petrol Pump) भी 2000 रुपये का नोट नहीं लेंगे। दुकानदारों और पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि उन्हें भी इसे जमा करने के लिए एक दिन चाहिए। ऐसे में अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट पड़ा है और आप इसे बाजार में खर्च (Spend In Market) करना चाहते हैं तो इसके लिए केवल आज का ही दिन बचा है। अगर आप इसे बैंक में जाकर जमा करना चाहते हैं या बदलवाना चाहते हैं तो आपके पास केवल दो दिन का समय है।
यह है सरकारी फरमान
आरबीआई (RBI) ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। केंद्रीय बैंक ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया है। आरबीआई के मुताबिक 31 अगस्त तक 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए थे। लेकिन अब भी 240 अरब रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन (Circulation) में हैं। 2,000 रुपये के नोट को नवंबर, 2016 में नोटबंदी के बाद शुरू किया गया था। केंद्रीय बैंक का कहना है कि जिस मकसद के लिए इसे लाया गया था, वह पूरा हो चुका है।
फिर आपको देनी होगी सफाई
सवाल यह है कि अगर आपने 30 सितंबर तक 2,000 रुपये का नोट नहीं बदलवाया तो क्या होगा? क्या 30 सितंबर के बाद आपका 2000 रुपये का नोट महज रद्दी बनकर रह जाएगा? इसका जवाब यह है कि 30 सितंबर के बाद यह लीगल टेंडर (Legal Tender) बना रहेगा। लेकिन इसे बैंकों में जमा नहीं किया जा सकता है और न ही बदला जा सकता है। इसे केवल आरबीआई में ही बदला जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको यह स्पष्टीकरण देना होगा कि आपने समय रहते इसे जमा क्यों नहीं कराया या बदला क्यों नहीं।
यह भी पढ़े:SBI ने CBDC मोबाइल ऐप पर शुरू की UPI सेवा, अब जेब में नकदी की जरूरत नहीं