-
Advertisement
DNA रिपोर्ट एक Week में
मंडी। मंडी जोन के तहत आने वाले पांच जिलों से जांच के लिए भेजी जाने वाली डीएनए रिपोर्ट अब एक सप्ताह से भी कम समय में प्राप्त हो पाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने आज रीजनल फॉरेंसिक लैब मंडी में डीएनए लैब का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया। लैब में आधुनिक सुविधाओं वाली सवा दो करोड़ की लागत से मशीनरी स्थापित की गई है। आधुनिक मशीनों की एक्यूरेसी ज्यादा है। वहीं इस लैब के लिए 1.31 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी सीएम जयराम ठाकुर ने रख दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान दे रही है। पुलिस को मामलों की समय पर जांच पड़ताल करने में फॉरेंसिक लैब अपनी अहम भूमिका निभाती है। पहले यहां से डीएनए जांच के लिए सैंपल शिमला भेजे जाते थे जहां पर अधिक वर्कलोड होने के कारण रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था। लेकिन अब मंडी में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने इसके लिए विभाग को बधाई भी दी।