-
Advertisement
झलेड़ा पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंटेशन शुरू, रिटन टेस्ट में जुड़ेंगे 15 नंबर
ऊना। पिछले दिनों हिमाचल पुलिस भर्ती ( Police Recruitment ) को लेकर उठे विवाद के बाद अभ्यथियों की डॉक्यूमेंटेशन शुरू हो गई है। रिटन टेस्ट (Written Test) पास करने वाले 1600 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच करने के लिए पुलिस लाइन झलेड़ा में बुलाया गया है। जनवरी में शुरू हुई पुलिस भर्ती की प्रक्रिया अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पास की पुलिस भर्ती की परीक्षा, रिटन टेस्ट में आए 32 नंबर
एसपी (SP) अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सभी आवेदकों को डॉक्यूमेंटेशन(Documentation) के 15 अंक प्रदान किए जाएंगे। यही 15 अंक उनके कुल अंकों में जोड़े जाने के बाद मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले आवेदकों को पुलिस में भर्ती किया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान इस दफा पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) नहीं होंगे। दस्तावेज जांच की प्रक्रिया 26 अप्रैल तक जारी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page