-
Advertisement
धूमधाम से हुई कुत्ते-कुतिया की शादी, रीति-रिवाज से निभाई गई सभी रस्में
आजकल यहां इंटरनेट पर आए दिन शादी की कई सारी खबरें वायरल होती रहती हैं। वहीं, इन दिनों उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, ये शादी का मामला किसी इंसान से नहीं बल्कि कुत्ते (Dog) से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें:हेलमेट लगाकर बाइक पर कुत्ते ने किया ट्रैवल, वीडियो हुई वायरल
बता दें कि हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर में रविवार को दो संतों के कुत्ता-कुतिया की शादी करवाई गई। शादी की सारी रस्में हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न की गई। इस शादी में द्वारचार, भांवरे और कलेवा जैसी रस्में भी निभाई गई। इतना ही नहीं इसके बाद बारात भी धूमधाम से निकाली गई। इस शादी को करवाने के बाद दोनों संत एक दूसरे के समधी बन गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सौंखर और सिननौड़ी गांव के बीहड़ों में मनासर बाबा शिव मंदिर के महंत स्वामी द्वारका दास महाराज ने अपने पालतू कुत्ते कल्लू की शादी मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव के बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज की पालतू कुतिया भूरी के साथ 5 जून, 2022 को तय की। शादी की तय तिथि के अनुसार, दोनों ने अपने शिष्यों और शुभचिंतकों को कार्ड भेजकर शादी में शामिल होने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें:VIRAL VIDEO: स्टेज पर दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, देखती रह गई दुल्हन
इस दौरान कुत्ता और कुतिया को नए कपड़े और सोने-चांदी के जेवरों के साथ संवारा गया। इसके अलावा बारातियों के लिए कई तरह के व्यंजन बनाए गए। बारात में दोनों पक्षों की तरफ से करीब 500 लोग शामिल हुए। इसके बाद रीति-रिवाजों के साथ शादी को संपन्न किया गया।