-
Advertisement
एकता कपूर का बड़ा ऐलान : इस वजह से नहीं लेंगी एक साल की सैलरी
मुंबई। कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण देश भर में लॉक डाउन (Lockdown)के चलते सभी काम ठप पड़े हैं। कई नामी हस्तियां भी लॉक डाउन के दौरान मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी के चलते टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी कोरोना वायरस के कारण हो रहे नुकसान के चलते बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे अपनी साल तक की सैलरी नहीं लेंगी।
यह भी पढ़ें: तो क्या भारत में सितंबर तक बढ़ाया जा सकता है Lockdown ? यहां जानें सच
The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy pic.twitter.com/OGpygoclXZ
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 3, 2020
जानकारी के लिए बता दें, एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस में एक साल में 2.50 करोड़ सैलरी लेती हैं। लेकिन अब उन्हें प्रोडक्शन हाउस में घाटा हो रहा है जिस वजह से उन्होंने अपनी एक साल की सैलरी छोड़ने का फैसला लिया है। एकता कपूर ने लिखा- ‘कोरोना समस्या के परिणाम बहुत ही व्यापक और बहु-आयामी है। हम सभी को कुछ ऐसी चीजें करनी पड़ेंगी जो हमारे आसपास लोगों को और देश को आगे बढ़ाने में मदद करें। मेरी सबसे पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी उन डेली वेजेस और फ्रीलांसर लोगों के प्रति है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं और जो शूटिंग बंद होने की वजह से काफी भुगत रहे हैं। ये कब तक चलेगा ये समय भी तय नहीं है। इसलिए मैं अपनी एक साल की सेलेरी, जो बालाजी टेलीफिल्म्स में 2.5 करोड़ है, को छोड़ती हूं, ताकि मेरे साथी कर्मचारियों को इस लॉकडाउन के दौर में परेशानियों से न जूझना पड़े। आगे बढ़ने का सिर्फ एक ही रास्ता है, साथ मिलकर चलने का। सुरक्षित रहें, स्वस्थ्य रहें।’