-
Advertisement
इकट्ठा नहीं देना चाहते बिजली बिल तो खुद जनरेट कर करें अदायगी, कैसे-जानिए
मंडी। हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाया गया है। कर्फ्यू की अवधि बढ़ भी सकती है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को अगले माह बिल का कट्ठा भुगतान करना पड़ेगा। इसी के मध्यनजर विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को बिल खुल जनरेट कर उसकी अदायगी करने की सुविधा प्रदान की है। वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, विद्युत मंडल, मंडी हिमाचल मनोज पूरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत कोरोना कर्फ्यू के चलते मंडी (Mandi) शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को अगले महीने विद्युत बिल का इकट्ठा भुगतान करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Live Report:कोरोना कर्फ्यू के बीच का हाल -हिमाचल में खरीददारी करने यूं पहुंच रहे हैं लोग
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विभाग ने विभागीय वेबसाइट (Website) में उपभोक्ता को अपना बिल बनाने की सुविधा प्रदान की है, जिसके लिए उपभोक्ता डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटएचपीएसईबीएलडॉटइन (www.hpsebl.in) पर क्लिक करें। बिल बनाने के लिए अपने 12 नंबर के उपभोक्ता आईडी को लिख करके अनेबल करने के साथ ही अपना नाम व इंस्टॉलेशन (Installation) नंबर जांच लेने के बाद स्क्रीन पर उपर लिखे जनरल बिल में क्लिक करें और मीटर से सही रीडिंग देख कर डालें। ध्यान रहे यह रीडिंग सही हो और पुरानी रीडिंग से कम ना हो। इसके बाद उपभोक्ता व्यू ऑप्शन में क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं और अंत में पे-बिल के ऑप्शन पर क्लिक करके यहां से बिल की अदायगी कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group