-
Advertisement
हिमाचल: ओपीएस की मांग का अनूठा तरीका, गाना लांच कर सुनाया कर्मियों का दुखड़ा
शिमला। हिमाचल में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (New Pension Scheme Employees Federation) ने प्रदेश सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक अनूठे तरीके से अपनी मांग पेश की है। संघ ने एक गाना लांच कर उसमें कर्मचारियों की पीड़ा का बखान किया है। यह जानकारी रविवार को संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ काफी समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने बताया कि बार-बार मांग किए जाने के बावजूद भी सरकार ने इस संबंध मे कोई कदम नही उठाया है जिसके लिए संघ अब संघर्ष की राह में चल पड़ा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुरानी पेंशन बहाली के साथ इनकी है ठोस नीति बनाने की मांग, जानने को पढ़ें
उन्होंने बताया कि अपनी मांग को लेकर आज एक गाना (Song) भी लांच किया गया है, जिसमें सरकार से मांग की गई है कि कर्मचारीयो की पुरानी पेंशन बहाल की जाए, ताकि कर्मचारीयो का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके। उन्होंने बताया कि वे एक बार फिर सभी विधायकों, मंत्रियों व सीएम जयराम (CM JaiRam) से मिलेंगे और अपनी मांग रखेंगे। यदि इस पर भी उनकी मांग नही सुनी गईए तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान कर्मचारी बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।
उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ बिफ़र गया है। महासंघ ने फरवरी माह से पहले पुरानी पेंशन बहाल करने की जोरदार मांग उठाई है। जिसको लेकर महासंघ हिमाचल के 68 विधायकों के घर द्वार जाकर ओपीएस की मांग उठाएंगे। यदि फरवरी माह में मांग पूरी नही हुईए तो एक लाख कर्मी बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके अलावा विधायकों के घरों का घेराव करने की चेतावनी भी महासंघ की तरफ़ से दी गई है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों व एमपी की पेंशन तो बढ़ाई जा रही है, जबकि सारी उम्र सेवा में लगे रहने के बाबजूद बुढ़ापे में कर्मियों को पेंशन नही दी जा रही है। नेताओं की पेंशन भी बंद हो।