-
Advertisement
देश का एक गांव, जहां का हर बच्चा आईआईटी में होता है सेलेक्ट
बिहार में एक ऐसा गांव है जहां हर घर से बच्चे आईआईटी (IIT) में चुने जाते र्हैं। आईआईटी की परीक्षा बड़ी ही कठिन होती है। इसमें यदि कोई सेलेक्ट होता है तो वह उसके लिए बड़ी बात होती है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( Indian Institute of Technology) में हर बच्चा इसलिए पढ़ना चाहता है कि क्योंकि इसके बाद नौकरी मिलना आसान होता है। मगर बिहार के इस गांव ने एक मिसाल कायम कर दी है।
यह भी पढ़ें:बिना कोचिंग के हासिल किया 71वां रैंक, जानिए IAS ऑफिसर श्रेया श्री की कहानी
बिहार में गया जिले के पटवाटोली गांव को यह महारत हासिल है। यही कारण है कि हर साल इस गांव के दर्जनों बच्चे आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं। खास बात यह है कि इस परीक्षा को ये बच्चे बिना कोचिंग (Without coaching) के उत्तीर्ण करते हैं। परीक्षा की तैयारी करने के लिए ये बच्चे लाईब्रेरी की मदद लेते हैं। खास बात यह है कि इस लाइब्रेरी को युवा ही चलाते हैं। लाईब्रेरी के लिए कोई फीस या शुल्क (Any fees)नहीं लिया जाता है। वहीं जो छात्र आईआईटी कर चुके हैं वे भी ऑनलाइन क्लासें लेते हैं और अन्य बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं। यही कारण है कि यहां के बच्चे आईआईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाया करते हैं।