-
Advertisement
डेंटल हाइजीनिस्ट के 18 पदों का फाइनल परिणाम घोषित, यहां देखिए पूरी डिटेल
हमीरपुर| हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने डेंटल हाइनीनिस्ट के अनुबंध के आधार पर 18 पदों हेतु फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें से जनरल (यूआर) की 09, जनरल (बीपीएल) की एक, ओबीसी (यूआर) की 02, ओबीसी (बीपीएल) की एक, एससी (यूआर) (SC UR) की 03, एससी (बीपीएल) की की एक और एसटी (यूआर) का पद शामिल है।
यह भी पढ़ें:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली 110 पदों पर भर्ती, यहां पढ़े पूरी जानकारी
इन पदों के लिए पोस्ट कोड 655 के तहत डायरेक्टर डेंटल हेल्थ सर्विस शिमला (Director Dental Health Service Shimla) हिमाचल प्रदेश की ओर से आवेदन प्राप्त किए गए थे। इसके लिए 29 जून 2018 को विज्ञापन संख्या 34/1 प्रकाशित किया गया था। इस विज्ञापन के माध्यम से 208 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 194 आवेदनों को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके लिए रिटन आब्जेक्टिब टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट (Objective Type Screening Test) 28-03-2019 को हुआ था और इसमें कुल 144 उम्मीदवार (144 candidates) शामिल हुए थे, जबकि 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे। रिटन आब्जेक्टिब स्क्रीनिंग टेस्ट की मेरिट के आधार पर 58 उम्मीदवारों को 30, जुलाई 2022 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। अब इसके 18 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group