-
Advertisement
हिमाचल: भारी बारिश से नाले में आई बाढ़, मार्ग आवाजाही के लिए हुआ बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते आज जिला किन्नौर (Kinnaur) कें ठंगी गांव के पास एक नाले में बाढ़ आ गई। इस कारण कुनोचारंग और लंबर गांव का संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया और मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया। वहीं, कुछ लोगों को सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- देखें वीडियोः कुल्लू में फटा बादल, लोगों ने सुबह- सवेरे भाग कर बचाई जान
बता दें कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन सड़क बहाली के काम में जुट गया। बाढ़ आने के कारण सेब बगीचों की दीवारों को नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि बाढ़ (Flood) से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेशभर में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। बात अगर करें आज की तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बारिश (Rainfall) का दौर जारी रहेगा। सभी जिला के उपायुक्त ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
Tags