-
Advertisement
कमला हैरिस को हत्या की धमकी देने वाली नर्स गिरफ्तार, 50 दिन का दिया था वक्त
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) को मारने की धमकी देने वाली फ्लोरिडा की 39 वर्षीय नर्स को गिरफ्तार (Arested) कर लिया गया है। अमेरिकी खुफिया सेवा (US intelligence service) की जांच के बाद निवियाने पेटिट फेल्प्स की गिरफ्तारी हुई है। फेल्प्स ने 13 फरवरी से 18 फरवरी के बीच उपराष्ट्रपति को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने टाल दी JEE मेन की परीक्षा,हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले होंगे होम क्वारंटाइन
निवियाने पेटिट फेल्प्स (Niviane Petit Phelps)ने जेल में बंद अपने पति को वीडियो भेजकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) व उपराष्ट्रपति हैरिस के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया था। वीडियो में कहा था कि हैरिस तुम मरने जा रही हो, तुम्हारे दिन अब गिनती के बचे हैं। 18 फरवरी को भेजे एक अन्य वीडियो में उसने कहा था, मैं गन अरेंज करने जा रही हूं, भगवान की कसम खाती हूं कि आज तुम्हारा दिन है, तुम मरने वाली हो। आज से 50 दिन हैं, इस दिन को लिखकर रख लो।
यह भी पढ़ें: PM की अपील के बाद जूना अखाड़ा ने की कुंभ के समापन की घोषणा, अवधेशानंद गिरि ने किया ट्विट
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि नर्स ने सब कुछ जानते हुए 13 से 18 फरवरी तक उपराष्ट्रपति को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। उसने फरवरी में हथियार परमिट के लिए भी आवेदन किया। तीन मार्च को सीक्रेट सर्विस और डिटेक्टिव्स ( (Secret Service and Detectives), फेल्प्स के घर पूछताछ के लिए गए थे। लेकिन जब उसने बातचीत से मना कर दिया तो,जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।