-
Advertisement
#Cabinet: कंप्यूटर शिक्षकों को तोहफा, Himachal में फिर शुरू होगा जनमंच कार्यक्रम
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक (HP Cabinet Meeting) में प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों (Computer Teacher) को 10 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। प्रदेश भर के स्कूलों में तैनात करीब 1358 कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय (Salary) में कैबिनेट की बैठक में दस फीसदी मानदेय की बढ़ोतरी की गई है। यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी है।
यह भी पढ़ें: Cabinet Breaking: तीन नए नगर निगम और 6 नई नगर पंचायत बनाने का हुआ ऐलान
इसके अलावा लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा करने के उद्धेश्य से चलाए गए जनमंच कार्यक्रम (Janmanch Program) को भी एक बार फिर से शुरू करने पर सहमति कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में बनी है। यह जनमंच कार्यक्रम आठ नवंबर से एसओपी (SOP)के तहत एक बार फिर से प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया जाएगा। कौन मंत्री किस जिला में समस्याएं सुनेंगे यह बात में तय किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कोरोना (Corona) महामारी के चलते जनमंच कार्यक्रम मार्च माह से बंद पड़ा हुआ है। फरवरी माह में जनमंच का आयोजन किया गया था। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते यह बंद था। अब जनमंच कार्यक्रम दोबारा शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: #Cabinet: हिमाचल में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला, प्रमोट होंगे College के छात्र