-
Advertisement
सैंज घाटी के मझाण में ढाई मंजिला मकान और दुकान जलकर राख , 5 परिवार हुए बेघर
कुल्लू। जिला की सैंज घाटी के मझाण गांव में लकड़ी का अढाई मंजिला मकान ( House) जल कर राख हो गया। इस मकान में एक किराने की दुकान ( Shop) भी थी, आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। अलसुबह मकान में लगी आग को ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन काष्ठकुणी शैली का मकान होने के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं मकान के अंदर रखें सिलेंडर( Cylinder) फटने से आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया। गांव के लिए सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को नहीं दी । ऐसे में कई घंटों तक ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ेः आनी के नागणी में जमीन से निकले तथाकथित लावे के सैंपल जांच को भेजे गए
इस मकान में पांच परिवार रहते हैं, आग लगने से वे सभी बेघर हो गए। इस आग में उनका सारा सामान भी जल गया। आगजनी की घटना में मकान में किराने की दुकान में रखा लाखों का सामान भी जल गया। इस घटना में करीब 40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है वहीं राजस्व विभाग के टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई है। स्थानीय पंचायत प्रधान यमना देवी ने बताया मझाण गांव में अढाई मंजिला मकान व किराना की दुकान जल कर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है। प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है। और राजस्व विभाग की टीम भी घटना स्थल पर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में 5 परिवार बेघर हुए है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद का आग्रह किया है।