-
Advertisement
इंडियन कोस्टगार्ड में नौकरी, बाहरवीं पास के लिए भी मौका, आज ही करें अप्लाई
ICG Recruitment 2024 : अगर आप नौकरी (Job) की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि, भारतीय तटरक्षक (ICG) ने नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई (Apply) करना चाहते हैं तो नीचे पदों से संबंधित सारी जानकारी दी गई है। सबसे ख़ास बात यह है कि 12 वीं पास भी इस भर्ती के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
ऐसे युवा जिन्होंने गणित (Maths) और भौतिकी (Physics) के साथ 12वीं कक्षा पास की है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए cgept.cdac.in.पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 जुलाई, 2024 है। भर्ती अभियान के तहत कुल 320 पदों को भरा जाना है। इस भर्ती के तहत नाविक (General duty)- के 260, यांत्रिक के 33, यंत्रिक इलेक्ट्रिकल (Mechanical electrical) के 18, यंत्रिक इलेक्ट्रिकल के 09 पदों को भरा जाना है।
शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) की बात करें तो नाविक जनरल ड्यूटी -पदों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं (मैथ्स व फिजिक्स) पास होना चाहिए। इसके अलावा, यांत्रिक पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलिकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षण (PFT) और प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा से होगा।
नाविक जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच के पद पर ज्वाइनिंग (Joining) के समय बेसिक सैलरी (Basic Salary) 21700 (लेवल-3) होगी। इसके साथ में महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं दी जाएंगी।
यंत्रिक- यंत्रिक पदों के लिए ज्वाइनिंग के समय बेसिक सेलेरी 29200 (वेतन स्तर 5) होगी और साथ में 6200 रुपए महीने महंगाई समेत कई प्रकार के भत्ते दिए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel