-
Advertisement

जल रक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन-सड़कों पर उतरने की धमकी
Jal Rakshak : शिमला। पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षकों (Jal Rakshaks) के सब्र का बांध टूट गया है। इन्हें बीते चार माह से वेतन नहीं मिला है,जिससे उन्हें जीवन-यापन में भारी दिक्कत पेश आ रही है। इसके चलते ही जल रक्षकों ने सरकार को आंदोलन (Andolan) की धमकी दी है। यानी ये जल रक्षक अब मजबूरी में सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ ज्वालू राम ने सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते हैं उनकी उचित मांगों व उनके वेतनमान को हर महीने सात तारीख से पहले पहले देने का समाधान करें अन्यथा सड़क पर उतरना उनकी मजबूरी हो जाएगी।
परिवार का पालन पोषण करने में असहाय
ज्वालू राम का कहना है कि बीते चार माह से उन्हें वेतन (Salary) नहीं मिल पाया है। जिससे जल रक्षक अपने परिवार का पालन पोषण करने में असहाय हो गए हैं। उनका कहना है कि पहले ही उन्हें बहुत कम वेतन दिया जाता है,उससे किसी तरह वह गुजर-बसर करते आ रहे थे,लेकिन अब तो वह भी बंद होने से उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। ज्वालू राम ने बताया कि वह लंबे समय से बिना अवकाश के अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं और हर परिस्थिति में हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, इसलिए (Govt) सरकार को उनकी और ध्यान देना चाहिए।
-राहुल कुमार