-
Advertisement
सफल महिला से नफरत करते हैं…कंगना का अन्नू कपूर को करारा जवाब
Kangana Ranaut : मंडी की नवनिर्वाचित सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने एक्टर अन्नू कपूर के थप्पड़ कांड पर दिए शॉकिंग बयान (Shocking statement) पर पलटवार किया है । कंगना ने लिखा – क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं, अगर वह खूबसूरत है तो उससे ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह ताकतवर है तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं? क्या यह सच है?
दरअसल फिल्म ‘हमारे बारह’ के लिए एक प्रमोशन के दौरान जब अन्नू कपूर( Annu kapoor) से कंगना के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंनेने पूछा- ये कंगना जी कौन हैं? कृपया बताएं ना कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?’ जब एक मीडियाकर्मी ने बताया कि कंगना अब मंडी से सांसद हैं, तो अन्नू कपूर ने जवाब दिया- ओहो वो भी हो गईं! अभी तो बहुत पावरफुल हो गई हैं।’ इसके आगे भी उन्होंने बहुत कुछ कहा। दरअसल कंगना रनौत को कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट(Chandigarh Airport) पर सीआईएसएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद शबाना आजमी, करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने इसकी निंदा की।