-
Advertisement
Maldives में ये किसके साथ वेकेशन मना रहीं #KiaraAdvani, शेयर की हॉट फोटोज
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अदाओं पर तो लाखों लोग फिदा हैं, लेकिन कियारा (Kiara Advani) किस पर फिदा हैं ये तो वही जानती हैं। इन दिनों कियारा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ मालदीव्स में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने मालदीव्स में ही नए साल का जश्न भी मनाया। कियारा ने इस दौरान अपने कुछ हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। हमेशा की तरह कियारा के फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। हालांकि किसी भी फोटो में कियारा और सिद्धार्थ साथ में नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन दोनों सोशल मीडिया अकाउंट पर मालदीव्स की फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ये कैसा फैशन : #Zara ने डिजाइन किया New Sweater, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
कियारा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी (Insta Story) पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह बीच किनारे लेटी हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो में कियारा ग्रे कलर की बिकिनी पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने पीले रंग की शर्ट कैरी की है। इस फोटो में कियारा ने अपनी आखों पर हाथ रख रखा हुआ है और वो फोटो क्लिक करने वाले शख्स को देख रही हैं।
इसके अलावा कियारा ने इंस्टा स्टोरी पर एक बुमरैंक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पिंक एंड व्हाइट बिकिनी (Pink and white bikini) में दिख रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने रेड बिकिनी और गोल्डन बैकलेस ड्रेस में में अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें काफी हॉट लग रही थीं।
Water Beby @SidMalhotra 🌊
Chilling in #Maldives #SidharthMalhotra #SidHearts pic.twitter.com/QKHxPA0D26— ✨ᴶᴷ'ˢ ʸᵉᵒᵇᵒ✨𝑀𝓎 𝓇𝑜𝒸𝓀𝓈𝓉𝒶𝓇🎸 ⟭⟬ ♡ ⟬⟭ (@Komuu10) January 4, 2021
वहीं, बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव्स वेकेशन के कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई देते दिख रहे हैं।
कियारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘इंदू की जवानी’ में नज़र आई थीं। फिल्म 11 दिसंबर को ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है। ‘इंदू की जवानी’ वो पहली फिल्म है जिसे थिएटर खुलने का बाद पहली बार रिलीज़ किया गया। अब कियारा वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ ‘भूल भूलैया 2’ और ‘शेरशाह’ में नज़र आने वाली हैं।