-
Advertisement
लाहुल व पांगी जाने वालों के लिए प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
केलांग। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने हिमपात की वजह से सड़क और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लाहुल व पांगी की ओर रुख करने वाले वाले यात्रियों के लिए जरूरी हिदायतें जारी की हैं। डीसी सुमित खिमटा ने बताया कि एनएच- 003 पर ब्लैक आइस फेनोमेनन और फिसलन वाली सड़क की स्थिति के मद्देनजर सिर्फ स्थानीय लोगों और पांगी की ओर जाने वाले फोर बाई फोर वाहनों और टायरों में चेन वाली सूमो गाड़ियों को ही अगले आदेश तक अटल टनल रोहतांग के माध्यम से जिले में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंगः गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी इंदरप्रीत सिंह हिमाचल से गिरफ्तार
लिहाजा इन परिस्थितियों के मद्देनजर पुलिस विभाग लाहुल एवं स्पीति यातायात प्रबंधन की देखरेख सुनिश्चित बनाएंगे और जिला कुल्लू पुलिस के साथ समन्वय भी स्थापित करेंगे। डीसी ने खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घाटी में यात्रा करते समय बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बर्फबारी के मामले में अनुरोध किया किया है कि वे चले जाएं या सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ में सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध यह कि वे अपने मेहमानों को भी जरूरी हिदायतें अवश्य दें |
डीसी ने यह भी कहा है कि आपात स्थिति और घाटी के मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी और किसी भी प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में कृपया जिला लाहुल स्पीति आपदा नियंत्रण कक्ष के 94594-61355, 01900202509, 510, 517 और टोल फ्री-1077 नंबरों पर अवश्य संपर्क करें |