-
Advertisement

कोरोना संक्रमित का शव उठाने नहीं आया कोई तो इस MLA ने करवाया अंतिम संस्कार
बड़सर। कोरोना महामारी ने इंसान की इंसानियत को भुला कर रख दिया है। इस महामारी में इंसान एक दूसरे की मदद करने से कतराने लगे हैं। ऐसा ही एक दृश्य हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। जिसमें एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से मौत हो जाती है। लेकिन शव की अंतिम रस्म को निभाने के लिए कोई भी ग्रामीण सहायता करने का साहस तक नहीं करता। मजबूरन कोरोना से जान गंवाने के बेटे ने विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल (MLA Indradutt Lakhanpal) के पीए से मदद की गुहार लगानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में भारत को 7 हजार करोड़ की मदद करने वाले इस युवक को जानते हैं आप
विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल भी सूचना पाकर अपने बेटे और निजी पीए सहित पीड़ित परिवार की मदद करने पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया। मामला बड़सर विधानसभा क्षेत्र के भकरेडी पंचायत से जुडा हुआ है। जान गंवाने वाले के परिवार में तीन लोग हैं बेटा और उसकी पत्नी जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नही थी। बेटे ने आस.पड़ोस में फोन के माध्यम से मदद मांगी लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। बेटे ने थक-हार कर बड़सर के विधायक के पीए से मदद की गुहार लगाई। विधायक भी तुरंत सूचना पाकर अपने बेटे और निजी पीए के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी सूचना देकर बुलाया गया। उसके बाद कोविड 19 के नियमों के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया।