-
Advertisement
हिमाचलः सरकारी खजाने के खरीदे मोबाइल फोन हुए चोरी, मामला पुलिस में
हिमाचल प्रदेश में सरकारी खजाने से खरीदे गए मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। ये मोबाइल आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जान थे लेकिन दोने के पहहले की इनपर कोई हाथ साफ कर गया। मामला कुल्लू के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का है। यहां से आठ मोबाइल फ़ोन गुम हो गए हैं। विभाग को जब इस चोरी का पता चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।
यह भी पढ़ें- बहू ने तस्कर सास की खोली पोल, शौचालय की टंकी से निकली देसी शराब की बोतलें
बताया जा रहा है कि यह घटना 2-3 दिन पहले की है। ये यह मोबाइल फोन आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाने थे लेकिन कार्यालय से दो-तीन दिन पहले ही मोबाइल फोन गुम हो गए हैं। हालांकि कुल्लू सदर थाना पुलिस ने ऐसी घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई है, लेकिन एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पुलिस को शिकायत मिली है। जिसमें कहा गया है कि कार्यालय से 7-8 मोबाइल फोन गुम हुए हैं। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जो भी पहलू सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।