-
Advertisement
Big Breaking: भवारना सब तहसील का नायब तहसीलदार रिश्वत लेते Arrest
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के भवारना सब तहसील (Bhawarna Sub Tehsil) के नायब तहसीलदार को 2500 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार दवेंद्र कुमार ने यह रिश्वत राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरुस्त करवाने की एवज में मांगी थी। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है। रिश्वत का यह विजिलेंस थाना धर्मशाला में दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा,300 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन,मौके पर तीन की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार हलदरा के रहने वाले संजय गुलेरिया एक अन्य व्यक्ति पंकज के साथ सब तहसील कार्यालय गए थे। संजय को राजस्व रिकॉर्ड में अपना नाम दुरुस्त करवाना था, जबकि पंकज को अपने पिता का नाम सही करवाना था। इस दौरान नायब तहसीलदार दवेंद्र कुमार ने दोनों से एक-एक हजार रुपए लिए। इसके बाद दोनों से ही 2500 रुपए की अतिरिक्त मांग की गई। इन पैसों के लेन देने के लिए दोनों को आज गुरुवार को कार्यालय (Office) बुलाया गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद विजिलेंस (Vigilance) ने जाल बिछाया और नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। एसपी विजिलेंस धर्मशाला अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।