-
Advertisement
#JaiRam से मिले न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन के पदाधिकारी, रखीं ये मांगें
नगरोटा बगवां। न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन (NPSA) की कार्यकारिणी जिला कांगड़ा प्रधान रजिंदर मन्हास की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) से नगरोटा बगवां में मिली। सीएम से केंद्र की 2009 की अधिसूचना को लागू करने का आग्रह किया। अधिसूचना में सेवा के दौरान कर्मचारी की मृत्य पर परिवार को पेंशन का प्रावधान है। इसके साथ डीसीआरजी की अधिसूचना को भी जारी करने की मांग की, जिसकी घोषणा बजट सत्र में की गई थी।
यह भी पढ़ें: #JaiRam Govt फिर लेगी एक हजार करोड़ का लोन, अधिसूचनाएं जारी
नगरोटा बगवां ब्लॉक प्रधान हर्ष पराशर ने सीएम जयराम ठाकुर से विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) के अनुसार कमेटी बनाने का आग्रह किया। एसोसिएशन के राज्य मुख्य प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का आग्रह सीएम से किया। इस अवसर पर नगरोटा बगवां ब्लॉक की कार्यकारिणी से संदेश कुमार, कुलभूषण, राजेश अत्रि, कुलदीप कुमार, बलबीर कुमार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group