-
Advertisement
“क्या आप सिनेमा हाल में आए हैं”, जज ने IAS के ड्रेस कोड पर उठाए सवाल
पटना हाईकोर्ट से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां हाईकोर्ट के एक जज वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को ड्रेस कोड के लिए फटकारा है। जज ने आईएएस अधिकारी के ड्रेस कोड (Dress Code) पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वे सिनेमा हॉल में हैं, जो इस तरह के कपड़े पहनकर चले आए हैं।
यह भी पढ़ें:भाग्यश्री डीआईडी सुपर मॉम्स में जज के रूप में करेंगी डेब्यू
बताया जा रहा है कि ये मामला जज पीबी बजंथरी की अदालत का है। जानकारी के अनुसार, ये सब तब हुआ जब किसी मामले पर कोर्ट में बहस चल रही थी और ठीक इसी दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर (IAS Anand Kishor) बोलने के लिए खड़े हुए। इसी बीच जज पीबी बजंथरी ने उनको रोकर उनके ड्रेस कोड पर सवाल खड़े कर दिए। जज ने उनसे पूछा कि आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोर्ट में अदालत में पेश होना है, कम से कम कोट और कॉलर तो खुली नहीं होनी चाहिए।
इतना ही नहीं जज ने आईएएस अधिकारी को कहा कि क्या आपने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था, क्या आपको लगता है कि ये एक सिनेमा हॉल है। वहीं, आईएएस अधिकारी जज के सवाल पर सफाई देते नजर आए, लेकिन जज ने उनकी एक नहीं सुनी।