-
Advertisement
पीएम मोदी ने दिल्ली- बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी कहा- आपकी पीड़ा जानूंगा पर मदद नहीं कर पाऊंगा
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के विस्तार का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली और पं बंगाल के बुजुर्गों से माफी भी मांगी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी सहायता नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि अपने राजनीतिक स्वार्थ (Political self-interest)के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही है।
I extend my apologies to senior citizens aged 70 and above residing in Delhi and West Bengal.
Unfortunately, due to the state governments' decision not to participate in the Ayushman Bharat Yojana, I will be unable to provide assistance.
This national health scheme aims to… pic.twitter.com/gDZByfQf5W
— BJP (@BJP4India) October 29, 2024
पीएम मोदी ( PM Modi) ने कहा कि एक समय था, जब इलाज के लिए लोगों के घर, जमीनें, गहने सब बिक जाते थे। गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनते ही गरीब की आत्मा कांप जाती थी। पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी, बेचारगी गरीब को तोड़कर रख देती थी। पीएम ने कहा अपने गरीब भाई-बहनों को इस बेबसी में नहीं देख सकता था, इसलिए ही ‘आयुष्मान भारत’ योजना ने जन्म लिया है। सरकार ने तय किया, गरीब के 5 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। देश में लगभग 4 करोड़ गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज (free treatment in hospital) मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel