-
Advertisement
Pong Dam | BBMB | water level |
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पौंग बांध में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। रविवार को पौंग झील का जलस्तर 1381.58 फीट रिकॉर्ड गया। मौसम विभाग के अनुमान अनुसार व बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बीबीएमबी ने 14 अगस्त को पौंग बांध से पानी छोड़ने की सूचना जारी कर दी है, पौंग बांध से 14 अगस्त को सुबह 8 बजे 25 हजार क्यूसेक, 10 बजे 40 हजार क्यूसेक तथा 12 बजे 50 हजार क्यूसेक पानी टरबाइन व स्पिलवे के माध्यम से छोड़ा जाएगा जिसके लिए पौंग बांध से निचले क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है। पौंग बांध में 1410 फीट तक पानी को स्टोर करने की क्षमता है लेकिन 1390 फीट तक पानी पहुंचते ही पानी को छोड़ने शुरू कर दिया जाता है। पौंग झील में लगातार हो रही बारिशों से पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है तथा इसके लिहाज से बीबीएमबी ने पौंग बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।