-
Advertisement
रिलीज किए गए प्राइवेट अस्पताल, अब सरकार की तरफ से नहीं भेजे जाएंगे कोरोना मरीज
धर्मशाला। हिमाचल में कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा कमी बीते दिनों से देखने को मिल रही है। हालांकि कोरोना के मामले भले ही कम हुए हों, लेकिन मौतें अभी भी कम नहीं हुई हैं। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए अब कांगड़ा जिला में प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) में सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना मरीज नहीं भेजे जाएंगे। हालांकि जो कोरोना मरीज प्राइवेट अस्पतालों में पहले से ही भर्ती हैं उनका इलाज प्राइवेट अस्पतालों में ही होगा। इसके अलावा यदि कोई कोरोना मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवाना चाहता है तो वो अपने खर्च पर प्राइवेट में इलाज करवा सकता है, लेकिन फिलहाल अब प्रशासन की ओर से कोई भी मरीज प्राइवेट (Private) के लिए सरकारी खर्चे पर रैफर नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के 16 मामले, इस तरह लगा पता
ऐसे में साफ है कि सरकार ने अपनी तरफ से प्राइवेट अस्पतालों को रिलीज कर दिया है। आपको बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामलों को बढ़ोतरी के बाद सबसे पहले कांगड़ा जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों के 40 फीसदी बेड ऑक्युपाय कर लिए थे। इन प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) में सरकार की तरफ से ही कोरोना मरीज रैफर किए जा रहे थे और इनका खर्च भी सरकार द्वारा ही वहन किया जाना था। ऐसे में अब कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए फिर से प्राइवेट अस्पतालों को रिलीज कर दिया गया है। हालांकि यदि कोई कोरोना मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना चाहता है तो वो अपने खर्च पर करवा सकता है। उधर, इस बाबत डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश प्रजापति ने बताया कि फिलहाल कांगड़ा जिला में निजी अस्पतालों में अब कोई मरीज रैफर नहीं किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel