-
Advertisement
रास्ते का काम शुरू करवाने गई जलशक्ति विभाग की टीम पर युवक ने किया हमला, SDO-JE घायल
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के बजूरी स्थित जलशक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में रास्ते के निर्माण के लिए पहुंची विभाग की टीम पर स्थानीय युवक ने हमला बोल दिया। हमले में एसडीओ (SDO) के सिर पर गहरी चोटें आई हैं वहीं, साथ में गए जेई के शरीर पर भी गहरी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार रास्ता निर्माण के लिए गई टीम के एसडीओ सुखदेव सिंह और जेई रमन शर्मा के साथ नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास और वार्ड नंबर दो पार्षद राजकुमार भी मौके पर ठेकेदार के साथ काम शुरू करवाने के लिए गए हुए थे। वहां पर जमीन को लेकर युवक पवन कुमार ने बहसबाजी की और उन लोगों पर हमला कर दिया जिसमें एसडीओ और जेई (JE) दोनों का गहरी चोटें आई हैं। एसडीओ और जेई ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना के साथ जलशक्ति के आला अधिकारियों को भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों का मेडिकल करवाया।
यह भी पढ़ें: J&K : अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए चार आतंकी
एसडीओ सुखदेव ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage treatment plant) के पास रास्ते का काम शुरू करने गए थे, लेकिन वहां पर स्थानीय युवक पवन कुमार ने रास्ते पर मलकीयत भूमि का दावा किया। उसको समझाया गया कि एक माह पहले विभाग ने निशानदेही ली है, लेकिन युवक नहीं माना और मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया कि युवक ने डंडे से मारपीट की है जिससे उनको गहरी चोटें लगी हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट के कारण सिर और शरीर में चोटे लगी है और पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसडीओ सुखदेव का कहना है कि लोगों का व्यवहार सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा होगा तो विकास कार्य कैसे हो पाएंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मारपीट के आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे से सरकारी कर्मचारी के साथ इस तरह के मारपीट के मामले ना हो।