-
Advertisement
सुकृत सागर बोले-बजट में अनुराग की अहम भूमिका से Himachal हुआ गौरवान्वित
देहरा। भारत के इस वित्त वर्ष का यह बजट (Budget) बहुत ही सराहनीय है। यह बात हिमाचल बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुकृत सागर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत व सबका साथ सबका विकास के आह्वान पर तथा उनके मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of State for Finance Anurag Thakur) ने देश के विकास को गति देने वाला बजट तैयार किया है। उन्होंने कहा कि देश का बजट तैयार करने में अनुराग ठाकुर की अहम भूमिका से पूरा हिमाचल गौरवान्वित हुआ है।
यह भी पढ़ें: #Budget2021 : स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में केंद्र सरकार ने की 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी
सुकृत ने कहा कि एमएसपी (MSP) को बढ़ाकर लागत का 1.5 गुना किया तथा केंद्र सरकार 10 हज़ार 500 करोड़ की दाल खरीदेगी, जबकि 2014 में दाल खरीद पर 236 करोड़ खर्च किए गए थे। यह निर्णय बताते हैं कि बजट में किसानों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के लिए 50 हज़ार करोड़ देना व लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) खोलना तथा 15,552 आदर्श विद्यालय बनाने को 4,684 करोड़ आवंटित करना भी सराहनीय है। डॉ सुकृत ने कहा कि कोरोना के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी आपदा में अवसर तैयार करते हुए बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। आज के समय मे स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध करबाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 137 प्रतिशत का इजाफा कर जनसेवा का सबसे बड़ा काम किया है। इस ऐतिहासिक बजट के लिए अनुराग ठाकुर के रूप में एक हिमाचली का योगदान भी ऐतिहासिक है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group