-
Advertisement
Covid-19 का कहर: 10,000 से अधिक मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बना तमिलनाडु
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,970 मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के मामले चीन से अधिक हो गए हैं। देश में 85,940 कुल मामलों में से 53,035 सक्रिय हैं। इस सब के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) कोरोना वायरस के 10,000 से अधिक मामलों वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है।
यह भी पढ़ें: CBSE : 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए गुड न्यूज, शाम 5 बजे जारी होगी Date sheet
राज्य में लगातार सबसे अधिक मामले चेन्नई में सामने आ रहे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कुल 10,108 मामलों की पुष्टि हुई है, 2599 मरीज़ डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 71 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चेन्नई (Chennai) की 53 वर्षीय महिला भी शामिल है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में लगातार सबसे अधिक मामले चेन्नई में सामने आ रहे हैं। ताजा मामलों में से चेन्नई में 309, तिरुवल्लुर में 21 और चेंगलपट्टु में 20 मामले सामने आए।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 29,100
वहीं, सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के कुल मामले 29,100 हो गए हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1576 केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि आज 49 मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1068 हो गया है। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 21,467 है। राज्य में अब तक 6,564 कोरोना मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।