-
Advertisement
ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी में कम पेट्रोल होने पर काटा चालान, स्लिप देख ड्राइवर के उड़े होश
देश में गाड़ी चलाने को लेकर कई नियम और कानून बनाए गए हैं। ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है। ऐसे में चालान से बचने के लिए लोग ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के पेपर्स, पॉल्यूशन कार्ड, हेलमेट आदि सभी चीजें अपने साथ रखते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि किसी वाहन चालक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी गलत चालान कर देते हैं। हाल ही में ऐसे ही एक चालान की फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें-कूड़ा फेंकने वाले को पहले पहनाया हार, फिर थमाया 5 हजार का चालान
दरअसल, केरल में एक व्यक्ति को गाड़ी में कम पेट्रोल डलवाने के लिए चालान हुआ है। केरल ट्रैफिक पुलिस (Kerala Traffic Police) द्वारा भेजे गए ई-चालान की तस्वीर तुलसी श्याम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है। जानकारी के अनुसार, तुलसी श्याम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल से अपने कार्यस्थल की ओर जा रहा था। इसी बीच स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने उसे एक तरफा सड़क पर विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए उसे 250 रुपए जुर्माना भरने के लिए कहा। जिसके बाद उसने 250 रुपए चालान भर भी दिया।
इसके बाद जब उसने अपने कार्यस्थल पर पहुंचकर जब ट्रैफिक स्लिप देखी तो उसे अचानक झटका लगा। उसने देखा कि उसको पैसेंजर्स के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना गाड़ी चलाने का चालान हुआ है। वहीं, उसने इस चालान का फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है जो कि अब बहुत वायरल हो रहा है।