-
Advertisement
बिलासपुर में खाई में गिरा ट्रक, चालक की गई जान; ऊना में अज्ञात शव बरामद
बिलासपुर ऊना। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक ट्रक (Truck) खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है। हादसा नमहोल के साथ लगते दगसेच के पास शनिवार शाम के समय हुआ है। बताया जा रहा है कि यह क्लिंकर से भरा यह ट्रक दाड़लाघाट से किरतपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक दगसेच के पास चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और और अनियंत्रित ट्रक करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस माध्यम से चालक (Driver) को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Bilaspur) उपचार के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पर नमहोल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: सीसीटीवी में कैद हुआ बड़ा हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचली 5 साल की बच्ची
इसी तरह से ऊना (Una) जिला में रेड लाइट चौक ऊना के समीप स्थित पुराने बस स्टैंड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Unknown Dead Body) बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शव गृह में रख दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम पुराने बस स्टैंड में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। शरीर में कोई हलचल ना होने पर इसकी सूचना ऊना पुलिस (Una Police) को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने व्यक्ति के बारे स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को पहचान के लिए रख दिया है। वहींए मामले की जांच भी की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group