-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसे: खाई में गिरी कारें, दो लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
रिकांगपिओ/चंबा। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा हादसे किन्नौर और चंबा जिला में हुए हैं। इन दोनों ही हादसों मंे दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसों में गाड़ियां खाई में जा गिरी। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा जिला किन्नौर (Kinnaur) एनएच पांच पर सोल्डिंग के पास एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति (चालक) की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह राणा पुत्र अरीजंग राणा निवासी वार्ड नंबर 11 सिविल बाजार, धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भावानगर की टीम मौक पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार चालक रिकांगपिओ से रामपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों का उजड़ा सुहाग, पतियों की मौत; तीन गंभीर घायल
सूचना मिलने पर थाना भावानगर की टीम घटनास्थल पर पहुंची। गाड़ी में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान गाड़ी में बरामद लाइसेंस से हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक व्यक्ति के शव को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भावानगर पहुंचाया, जबकि मृतक के स्वजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं एसएचओ भावानगर जगदीश कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बड़ा हादसा, खेत्री विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टैम्पो सोमभद्रा नदी में गिरा
खज्जियार में 500 मीटर खाई में गिरी कार, एक की मौत
इसी तरह से चंबा-जोत (Chamba) मार्ग पर खज्जियार के समीप गेट नामक स्थान पर एक कार 500 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि यह हादसा सोमवार देर शाम को पेश आया। वहीं, मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति प्रेगा इन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता था। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Hospital) भेजा। जहां आज यानी मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के पीछे रहे कारणों की पड़ताल में जुट गई है।