-
Advertisement
अब शिमला में बेकाबू ट्रक ने रौंदी आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां, चालक फरार
शिमला। हिमाचल के ऊना जिला के बाद अब शिमला (Shimla) में एक बेकाबू ट्रक ने कई लग्जरी गाड़ियों (Luxury vehicles) को बुरी तरह से रौंद डाला। हादसे के बाद ट्रक चालक (Truck Driver) मौके से फरार हो गया। यह हादसा नेशनल हाईवे-05 बीसीएस पर रोहाल भवन के पास पेश आया है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लग्जरी गाड़ियों जिसमें करेटा, थार, स्विफ्ट, डब्लूआरवी होंडा, हुंडई गेटज को टक्कर मार दी।
गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:बेकाबू ट्रक ने मचाया कोहराम, दर्जनों दुकानों व वाहनों को लिया चपेट में
पुलिस को सौंपी शिकायत में देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रक एचपी 67-6039 ने छह गाड़ियों को टक्कर मारी है। पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की फुटेज से टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर ट्रेस कर लिया है। वहीं पुलिस पुलिस (Police) का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हुई सभी गाड़ियां सड़क के किनारे पार्क की हुई थी। बता दें कि इससे पहले ऊना जिला के बाथड़ी बाजार में एक बेकाबू ट्रक जमकर कोहराम मचाया। इस ट्रक ने जहां दर्जनों दुकानों को क्षति पहुंचाई वहीं कई वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। यह हादसा ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण हुआ बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group