-
Advertisement
पब्बर नदी पर बनाए जा रहे पुल के गिरने की होगी जांच, Committee का किया गठन
शिमला। रोहड़ू में पब्बर नदी पर 20 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के गिर जाने के मामले की जांच को कमेटी गठित कर दी गई है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के आदेश के बाद सीएम के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने इसकी जांच को लेकर तीन सदस्यीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन किया है। संजय कुंडू ने कहा कि इस दल में अधीक्षक अभियन्ता दीपक शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता ललित ग्रोवर और सहायक अभियन्ता देवेश ठाकुर शामिल होंगे। संजय कुंडू ने इन अधिकारियों को इस मामले की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि रोहड़ू में पब्बर नदी पर 20 करोड़ की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल (Under construction bridge) ढह गया है। यह पुल रोहड़ू बाईपास से नए बस स्टैंड के लिए बन रहा था। हालांकि पुल गिरने से कोई जानी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के साथ मौसम की मार ने किसानों के अरमानों को किया तार-तार
पंचकूला की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही थी निर्माण
बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था और अब तक पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण का कार्य पंचकूला की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा था। 20 करोड़ की लागत से बन रहा पुल चंद पलों में ही मलबे में तब्दील हो गया। एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि पुल गिरने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।