-
Advertisement
अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधि क्यों-मैं छोड़ने को तैयार
बीजेपी व सरकार दोनों से नाराज चल रहे सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi)ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार हैं, जब (Agniveer)अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधि क्यों। इसलिए मैं अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। वरुण इससे पहले भी सरकार की कई योजनाओं की आलोचना कर चुके हैं। हाल ही में सरकार की अग्निपथ योजना पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे, इसी क्रम में शुक्रवार को वरुण गांधी ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 53 वर्ष की इस महिला ने चुपके से दिन-रात पढ़ाई कर पास की दसवीं
अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?
राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ।
क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 24, 2022
बीजेपी सांसद ने कहा कि राष्ट्र रक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की (Pension)पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। गांधी का सवाल है कि क्या हम विधायक व सांसद अपनी पेंशन छोड़कर यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो (Public Representatives) जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यों, इसलिए मैं इसे छोड़ने को तैयार हूं।