-
Advertisement
पालमपुर के सुलाह में बनेगा Pharmacy College और संयुक्त कार्यालय परिसर
पालमपुर। जिला कांगड़ा के उपमंडल पालमपुर के सुलाह में फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy College) और संयुक्त कार्यालय परिसर बनाया जाएगा। यह घोषणा विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) ने बुधवार को उप-तहसील सुलह का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि सुलाह पंचायत में सरकारी जमीन की कमी होने के कारण स्थानीय लोगों को इन परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए आगे आना चाहिए। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह (Sulah) में उप-तहसील लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी और लोगों की सुविधा के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने इसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इसमें 11 पटवार सर्कलों की 23 पंचायतों को शामिल किया गया है और इससे इन पंचायतों के लगभग 50 हजार लोग लाभाविंत होंगे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में 5 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से सुलाह-ठम्बा-ननाओं पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Agricultural Bill के खिलाफ Himachal Congress भी उतरेगी सड़कों पर
अरला, सलोह और गरलादेई पंचायतों की 16 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल घरद्वार प्राप्त होगा। इस योजना में 5 नलकूपों के माध्यम से हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाया जायेगा। परमार ने कहा कि सुलाह को परौर से सीधे जोड़ने के लिए साढ़े 4 करोड़ से न्यूगल नदी पर पुल और सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जबकि सुलह को सीधे फरेड़ से जोड़ने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये से फरेड़-ठम्बा सड़क का विस्तार एवं सुधार किया जा रहा है। इन योजनाओं का ऑनलाईन (Online) शिलान्यास सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने 9 अगस्त को किया था और आज इन योजनाओं का कार्य स्थल पर विधिवत शुभारंभ करवाया गया है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सुलाह और आसपास क्षेत्र के 53 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 6 लाख 52 हजार रुपये के चेक भी वितरित किये।