-
Advertisement
बकरी के बच्चे को बचाने के लिए शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर हर दिन जानवरों के रेस्क्यू की कई वीडियो वायरल होती रहती हैं। ऐसी वीडियो देखकर लोग रेस्क्यू करने वालों की जमकर सराहना करते हैं। बीते दिन ट्विटर पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक शख्स बकरी के बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें-जमीनी हुनर के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म, अब ऐसे मिलेगा इनोवेशन को बढ़ावा
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि काफी गहरे व संकरे गड्ढे में एक बकरी का बच्चा गिर जाता है। इस बकरी के बच्चे को बचाने के लिए वहां कई लोग इकट्ठा होते हैं। इसी दौरान वहां खड़े लोगों में से एक आदमी सिर के बल गड्ढे में जाने के बारे में सोचता है। इसके बाद सबसे पहले गड्ढे में झांकता है और फिर अपने सिर के बल गड्ढे में जाने लगता है। ऐसा करने में वहां खड़े लोग भी उसकी मदद करते हैं और उसके पैरों को पकड़कर उसे गड्ढे के अंदर डालते हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शख्स का आधे से ज्यादा शरीर गड्ढे के अंदर चला जाता है। हालांकि, कुछ ही समय में बाहर खड़े लोग उसे वापस ऊपर खींच लेते हैं। इतना ही नहीं वह शख्स अपने हाथ में बकरी के बच्चे को लेकर गड्ढे से बाहर निकलता है। वीडियो देखकर लोग शख्स की जमकर सराहना कर रहे हैं।
Rescue Operation 👌👌💐💐💐
Animal Love. pic.twitter.com/TE0lE2ToFv
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) January 21, 2022
इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट @rupin1992 पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा रेस्क्यू ऑपरेशन, एनीमल लव। वीडियो को अब तक दस हजार व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग आदमी की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।