-
Advertisement
#Birdflu Update:पौंग बांध के पानी में भी Virus की आशंका, जांच को लैब में भेजे सैंपल
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पौंग बांध (Pong Dam)अभ्यारण्य में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि के बाद प्रदेश भर में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। निरीक्षण टीमें गठित कर दी गई हैं। चिड़ियाघरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। झीलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं, पौंग बांध के पानी में भी वायरस (Virus) की आशंका है। जिसके चलते पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए धर्मशाला स्थित जल शक्ति विभाग की लैब में भेजे गए हैं। पौंग में बुधवार को भी 336 और प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं। बर्ड फ्लू (Bird Flu) की रोकथाम के लिए देहरादून से विशेषज्ञों की टीम पहुंची थी जिसने पौंग बांध की अलग अलग जगहों से कुछ नमूने एकत्रित किए थे, जिन्हें लेकर देहरादून की टीम आज बुधवार को वापस लौट गई है। यह टीम पौंग बांध एरिया में फ्लू के कारणों और इसकी रोकथाम पर काम कर रही थी।
यह भी पढ़ें : #birdflu के खतरे के बीच परवाणू में सड़क किनारे फेंके सैकड़ों मरे हुए मुर्गे, हमीरपुर में भी Alert जारी
वहीं, क्षेत्र में आवारा कुत्ते मृत पक्षियों को उठाकर ले जा रहे हैं, जिससे जांच में जुटी टीम की चिंता बढ़ गई है। ये कुत्ते रात के समय स्थानीय लोगों के घरों में भी पहुंच रहे हैं जिससे हड़कंप की स्थिति है। वन्य प्राणी जीव विभाग ने 207 वर्ग किलोमीटर में फैले पौंग बांध अभयारण्य क्षेत्र में मृत प्रवासी पक्षियों की खोजबीन और उन्हें नष्ट करने के लिए 10 टीमों का गठन किया है। कुछ स्थानीय कामगारों की भी मदद ली जा रही है। कुल 60 लोगों की टीम सक्रिय है। बता दें कि अब तक मृत पक्षियों का आंकड़ा 3560 पहुंच गया है। वहीं, बुधवार को चीफ कंजरवेटर नार्थ वन्य प्राणी विभाग उपासना शर्मा प्रिंसिपल चीफ कंसर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट वन्य प्राणी हिमाचल प्रदेश अर्चना शर्मा डीएफओ राहुल एम रहाणे वन्य प्राणी मंडल हमीरपुर ने पौंग एरिया का दौरा किया