-
Advertisement
शिक्षक पति के हमले में घायल पत्नी ने IGMC में तोड़ा दम, हत्या का मामला दर्ज
करसोग। मंडी जिला के करसोग में शिक्षक पति के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने आईजीएमसी (IGMC) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आज शिमला (Shimla) पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामले में महिला के पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी है। पति के हमले के बाद घायल हुई महिला पिछले करीब एक सप्ताह से ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी। बता दें कि कला अध्यापक झाबर राम ने 10 मई को कहासुनी के बाद पत्नी मोनिका पर तेजतर्रार खोखरी से हमला कर दिया था। इस दौरान बीच बचाव करते हुए झाबर राम की मां और भाई भी जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया। झाबर राम की पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था। यहां पर मोनिका करीब एक सप्ताह से उपचाराधीन थी, लेकिन आखिर उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: डिनर के बाद टहलने निकली थी महिला, घर की छत से गिरी, गई जान
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस स्टेशन (Police Station) में एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें एक शिक्षक ने पत्नी सहित मां और भाई पर हमला किया था। उसमें पीड़ित मोनिका को सिविल अस्पताल करसोग से आईजीएमसी रेफर किया गया था। सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। इस सिलसिले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस शिमला गई। यहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 302 तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group