-
Advertisement
‘द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद’ सीरिज में Solan की निवेदिता, निभा रही यह किरदार
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल (Himachal) के जिला सोलन (Solan) की बाल कलाकार निवेदिता मोदका एक बार फिर अपनी अभिनय प्रतिभा से देशवासियों का दिल जीतने वाली हैं। स्वामी विवेकानंद पर बन रही मेगा सीरीज द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद में निवेदिता विवेकानंद (The Great Monk Swami Vivekananda) के गुरु रामकृष्ण परमहंस की सबसे बड़ी बहन कात्यायनी का किरदार निभा रही हैं। कोलकाता में करीब एक माह की शूटिंग कंपलीट कर निवेदिता सोलन लौट चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 96 साल की उम्र में भी कम नहीं जोश, हिमाचल दिवस का कार्यक्रम देखने पैदल पहुंचे देवी राम
निवेदिता का क्या है रोल है
इस मेगा सीरीज (Mega Series) के लेखक व निवेदिता के गुरु रमन रघुवंशी ने बताया कि द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद मेगा सीरीज की शूटिंग अभी जारी है। निवेदिता मोदका ने इसमें कात्यायनी का किरदार निभाया है। इस सीरीज में निवेदता ने कात्यानी के बाल रूप से लेकर विवाह तक का दमदार किरदार निभाया है। इसकी शूटिंग रामकृष्ण परमहंस के पैतृक गांव, जो हुगली जिला में है कामारकुकुर में हुई है। कात्यायनी का विवाह 12 वर्ष की आयु में केनाराम मुखोपाध्याय से हुआ, जो ग्राम आनुड़ गांव के रहने वाले थे। शादी के कुछ समय बाद कात्यायनी में प्रेत आत्मा का प्रवेश होता है। इससे कात्यायनी के पिता खुदीराम चट्टोपाध्याय की चिंता बढ़ जाती है। वह उस प्रेत का श्राद्ध करने के लिए गया धाम आते हैं। यहां उन्हें नारायण दर्शन होते हैं। साथ ही उन्हें रामकृष्ण परमहंस (Ramakrishna Paramahamsa) के भविष्य के बारे में बताया जाता है। भगवान नारायण से वह इतने प्रभावित हुए कि जब उनके घर बेटे ने जन्म लिया तो उन्होंने इसका नाम गदाधर (रामकृष्ण परमहंस का बचपन का नाम) रख दिया।
क्या कहना है निवेदिता के माता-पिता का
निवेदिता के पिता ओम प्रकाश मोदका बिजली बोर्ड में सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता सुषमा मोदका हाउस वाइफ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 11 वर्षीय बेटी निवेदिता सोलन के एमआए डीएवी स्कूल में छटी कक्षा में पढ़ती है। इससे पहले वह हिमाचल गॉट टैलेंट में पहले स्थान पर रह चुकी हैं। जी टीवी के सीरियल सबसे बड़ा कलाकार में निवेदिता टीवी राउंड तक पहुंची। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में वह टॉप 26 तक पहुंच चुकी हैं। अब मेगा सीरीज द ग्रेट मोंक स्वामी विवेकानंद में काम कर रही हैं। उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। वह इसका श्रेय निवेदिका के गुरु व इस मेगा सीरीज के लेखक रमन रघुवंशी को देते हैं। अपनी बेटी की उपलब्धि से वह खुश हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group