-
Advertisement

NPS कर्मचारी महासंघ ने किया UPS का विरोध, सरकार से प्रदेश में लागू ना करने की मांग
NPS Employees Federation: शिमला। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (NPS Employees Federation)की ओर से शिमला में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में OPS के दायरे से बाहर चल रहे बोर्ड-निगम कर्मचारियों को OPS के तहत लाने और कर्मचारियों की देनदारियों के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ (NPS Employees Federation)ने UPS का विरोध जताया है और प्रदेश में UPS ना लागू करने की मांग की है।
कर्मचारियों की देनदारियों के मुद्दे पर चर्चा
नई पेंशन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि शिमला में महासंघ की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में निगम बोर्ड कर्मचारियों को OPS के तहत लाने और कर्मचारियों की देनदारियों के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रदीप ठाकुर ने कहा कि नई पेंशन महासंघ प्रदेश में UPS लाने का कड़ा विरोध करता है. उन्होंने कहा कि यूपीएस न तो कर्मचारियों के हित में है ना प्रदेश सरकार ( Himachal Govt) के। उन्होंने कहा कि प्रदेश में OPS पहले से लागू है लिहाजा प्रदेश में यूपीएस ना लागू किया जाए। इसके अलावा प्रदीप ठाकुर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले बजट में सरकार प्रदेश के कर्मचारियों की देनदारीयों का भी ध्यान रखेगी। वहीं महासंघ की मान्यता के प्रश्न पर प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार को मालूम है कि कर्मचारियों का सहयोग किसके पास है ,ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही जेपीसी की बैठक बुलाई जाएगी।
संजू चौधरी