-
Advertisement
नूरपुर के सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
रविन्द्र चौधरी/नूरपुर। चंबा के तीसा बैरागढ़ मार्ग पर हादसे में शहीद हुए नूरपुर निवासी सब इंस्पेक्टर में राकेश गौरा (49) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस वाहन दुर्घटना में नूरपुर निवासी सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा पुत्र जयचंद की मौके पर ही मौत हो गई थी। राकेश गौरा के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद चम्बा से देर रात नूरपुर लाया गया और आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। हजारों नम आंखों ने उन्हें अंतिम विदाई की। पुत्र पियूष (18) ने पिता की पार्थिव देह को मुख्याग्नि दी।
उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विधायक रणवीर निक्का, पूर्व विधायक अजय महाजन बटालियन के एसपी खुशहाल चंद, नूरपुर के एसपी अशोक रत्न व एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे। राकेश गौरा के परिवार में उनकी 90 वर्षीय मां, पत्नी सुलेखा जो पुलिस विभाग बिलासपुर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं और एक बेटा है। उनके बड़े भाई पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़े:शहीद लक्ष्य मोंगरा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पूर्व विधायक अजय महाजन ने राकेश गौरा को श्रदांजलि देते हुए कहा कि नूरपुर ने एक होनहार ओर ईमानदार पुलिस कर्मचारी को खोया है,जिससे पूरा नूरपुर गमगीन है। वहीं विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा की राकेश गौरा बहुत अच्छे छवि के ओर मिलनसार व्यक्ति थे।