-
Advertisement
Mahashivratri: शिवजी को प्रिय हैं ये चीजें, अर्पण करने से हर मुराद होगी पूरी
Mahashivratri 2024: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पर्व का विशेष महत्व है, ये दिन शिवजी (Shivji) और मां पार्वती को समर्पित होता है। इस दिन भगवान की पूजा के साथ-साथ लोग व्रत भी करते हैं। हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। महाशिवरात्रि मासिक शिवरात्रि से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस पर्व को पूरे देश में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को है। इस दिन महाशिवरात्रि की पूजा में भगवान शिव को बेलपत्र, (Belpatra) भांग, मदार पुष्प, धतूरा, अक्षत, चंदन आदि अर्पित किए जाते हैं ताकि भोलेनाथ को जल्दी प्रसन्न किया जा सके और शिवजी प्रसन्न होकर हमारी मुरादें पूरी करें।
भांग- शिवरात्रि के अवसर पर शिवजी को भांग जरूर अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भांग शिवजी को अति प्रिय है और महाशिवरात्रि के अवसर पर भांग पीसकर दूध या पानी में घोलकर शिवलिंग का अभिषेक भी किया जाता है। कहा जाता है जब भोलेनाथ ने विष का पान किया था तब उनके उपचार के लिए कई जड़ी बुटियों का उपयोग किया गया था जिसमें भांग भी शामिल थी।
धतूरा- भांग के अलावा धतूरा भी एक जड़ी बूटी (Herb) है। जिसका उपयोग भी शिवजी के विष के प्रभाव को दूर करने के लिए किया गया था। इसलिए शिवजी को धतूरा प्रिय है।
आक का फूल- शिंवलिंग पर आक का फूल चढ़ाने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है। आक का फूल और पत्ता दोनों ही भगवान भोलेनाथ को प्रिय हैं। धार्मिक मान्यता अनुसार, जो भी व्यक्ति भगवान को आक के फूल और पत्ते चढ़ाते हैं उनके घर- परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
भस्म- शिवजी की पूजा में भस्म का उपयोग करना बहुत शुभ माना जाता है। विषेश तौर पर इसे शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। मान्यतानुसार, शिवजी का प्रमुख वस्त्र भस्म है उनकी पूरी देह भस्म से डकी रहती है।