-
Advertisement
शाहपुर : लोक निर्माण विभाग के पुराने भवन में लगी आग, पुराना रिकॉर्ड राख
शाहपुर। एसडीएम ऑफिस शाहपुर के साथ लगते लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के पुराने भवन में आग लग गई। आगजनी में ऑफिस में रखा जरूरी पुराना रिकॉर्ड (Old Record) जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार आग रात बीती करीब दो बजे लगी। कहा जा रहा है कि बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ये आग लगी। आग लगने की वजह से भवन की छत और अंदर रखा फर्नीचर और रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है। यह भवन काफी पुराना था और नेशनल हाईवे के पास था। यहां पर नेशनल हाईवे का रिकॉर्ड रखा गया था। इसके अलावा यहां एसडीएम ऑफिस का कुछ पुराना सामान भी रखा गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग, घर का मालिक जिंदा जला
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शाहपुर, स्टाफ के सदस्य व अन्य स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए तथा आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने के बाद धर्मशाला से अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group