- Advertisement -
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया। कालाअंब पुलिस थाना के तहत एक बारातियांे से भरी पिकअप खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जकि 8 बाराती घायल (Injured) हो गए। यह हादसा शनिवार को पुलिस थाना कालाअंब के तहत आने वाले सैलानी कटोला पंचायत के बांसवाला में पेश आया। हादसे में घायल लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत क्यारी के आमटा से धौलाकुआं बारात गई थी। इसी बीच शनिवार शाम के समय जब पिकअप बारातियों को धौलाकुआं से वापस लेकर आमटा आ रही थी, तो बांसवाला के समीप चालक पिकअप से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप खाई में गिर गई। चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकाल कर डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) भेजा। जबकि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान कासम पुत्र नूर अली निवासी लोहगढ़ के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया गया है। कालाअंब के एसएचओ योगिंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- Advertisement -