- Advertisement -
पांवटा साहिब/ऊना। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में आसमानी बिजली (Sky lightning) गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। यह आसमानी बिजली पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल की भुंगरनी पंचायत में गिरी थी। जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। फिलहाल पुलिस सूचना मिलने के बाद जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि दो लोग बारिश (Rain) से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। इस बीच अचानक ही तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली इन दोनों पर गिर पड़ी। दोनों को यहां से हिलने का मौका तक नहीं मिल पाया। मृतक की जेब से कुछ रुपए मिले हैं, लेकिन पहचान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं दूसरे व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह आइसक्रीम बेचने का काम करता है। नाजुक हालत में उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। उधरए पुरुवाला पुलिस घटना की जांच कर रही है।
इसी तरह से जिला ऊना (Una) के उपमंडल गगरेट के तहत दौलतपुर चौक के समीप गांव मवा कहोलां में रविवार को व्यक्ति का शव (Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रशपाल पुत्र रोशन लाल दिहाड़ी लगाकर अथवा लोगों के घरों में काम करके परिवार का पालन पोषण करता था और 19 मई को घर से काम पर निकला था। वह पहले भी काम के चलते घर से बाहर रहता था। लेकिन जब वह 2 दिन तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद सुबह करीब 11 बजे उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के समीप ही पगडंडी पर मिला। वहीं मौके पर एसडीपीओ अंब ईलमा अफ़रोज़ अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -