- Advertisement -
करसोग। दिवाली के दिन बच्चों के लिए पटाखे और मिठाई लेने बाजार गए व्यक्ति की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। बच्चे पूरी रात पटाखों और मिठाईयों का घर पर इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह उनके पिता का शव घर पहुंचा। हादसा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के करसोग (Karsog) के फडोह गांव में पेश आया। हादसा दिवाली की शाम को हो गया था, लेकिन इसका पता आज सुबह चला। बता दें कि उपमडल करसोग के फडोह निवासी 35 वर्षीय टिक्कम राम अपनी कार से दिवाली (Diwali) का सामान लेने बाजार गया था, लेकिन घर से थोड़ी ही दूरी पर उनकी कार 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। परिजन टिक्कम का रात भर इंतजार करते रहे, लेकिन जब वह नहीं आया, तो अल सुबह वह उसकी तलाश को निकले।
इसी दौरान एक खच्चर वाला जो वहां से गुजर रहा था को खाई में कुछ गिरा होने का अंदेशा हुआ। जब वह नीचे गया तो टिक्कम कार के नीचे दबा मिला। जिसकी सूचना उसने टिक्कम के घर और पंचायत प्रधान को दी। मौके पर प्रधान और परिवार के सदस्य पहुंचे और टिक्कम राम के शव को बाहर निकाला गया। वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रात को हादसा होने के बाद किसी को भी इसका पता नहीं चला, जिस कारण सुबह तक टिक्कम राम की मौत हो चुकी थी। डीएसपी गीतांजली ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, तहसीलदार राजेद्र कुमार ने प्रभावित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।
- Advertisement -