- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक व्यक्ति की कटी हुई टांग (amputated leg) मिली है। यह कटी हुई टांग जिला मुख्यालय के साथ लगते रक्कड़ कॉलोनी के जंगल में मिली है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृश्य में टांग किसी प्रवासी कामगार पुरुष की प्रतीत हो रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टांग को कब्जे में लिया। पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद से सर्च अभियान शुरू कर दियाए ताकि पता चल सके कि ये अधकटी टांग किसकी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को शिवा कॉलोनी के साथ रहते एक परिवार का कुत्ता रक्कड़ कॉलोनी के जंगल (Forest) से अधकटी टांग लेकर घर के पास पहुंच गया। जब परिवारिक सदस्यों ने ये टांग देखी, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पंचायत को दी। पंचायत द्वारा पुलिस को दी गई गई जानकारी के बाद एएसपी प्रवीण धीमान (ASP Praveen Dhiman) व थाना प्रभारी ऊना संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। वहीं इस मामले में पुलिस ने डाग स्क्वायड (dog squad) की मदद से जंगल में सर्च अभियान चलाया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि रक्कड़ कॉलोनी के जंगल में एक अधकटी टांग मिली है, जिसको लेकर पुलिस ने सर्च अभियान चला दिया है। प्रथम दृश्य में टांग किसी प्रवासी कामगार की प्रतीत हो रही है।
- Advertisement -