-
Advertisement
Corona Update:पंचरूखी का छात्र निकला Positive, 31 को आया था दिल्ली से
कांगड़ा। हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive) का आंकड़ा 400 पार कर गया है। इनमें सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला से सामने आए हैं और दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला( Kangra Distt)है। जिला कांगड़ा से आज में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मझैरनू, पंचरूखी निवासी 16 वर्ष का छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। यह किशोर 31 मई को दिल्ली से आया था और परौर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था। सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव ( Report positive) आने बाद उसे डाढ़ शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ ही जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 हो गई है और एक्टिव केस 55 है।
हिमाचल में कोरोना (Corona) पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 401 पहुंच गया है। एक्टिव केस (Active Case) 202 हो गए हैं। साथ ही अब तक 194 मरीज ठीक हुए हैं। इनमें चार हिमाचल के बाहर चले गए मरीज भी शामिल हैं। हिमाचल में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।