-
Advertisement
करवा चौथ पर महंगाई की मारः शिमला में प्याज पहुंचा 80 तो मटर 160 के पार
राजधानी शिमला में जहां लोग एक ओर त्योहारों (Festival Season) की खुशियां मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों (Vegetables) के दाम बढ़ने से उनके आंसू भी निकल रहे हैं। नवरात्रों के बाद से प्याज और मटर (Onion And Peas) के दामों में अचानक से हुई बढ़ोतरी की वजह से उपभोक्ता और विक्रेता दोनों ही परेशान है। एक तरफ जहां लोगों ने प्याज और मटर कम खरीदना शुरू किया है तो वहीं सब्जी विक्रेताओं की बिक्री न होने से उनकी भी आमदनी नहीं हो पा रही है।
घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ा
शिमला की लोअर बाजार सब्जी मंडी में मंगलवार को प्याज के दाम (Onion Price) 80 रुपए प्रति किलो है। जो कि पिछले दिनों 60 से 70 रुपए के बीच में था। उपनगरों में प्याज 90 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। लेकिन प्याज के रेट कम होने की जगह और बढ़ रहे हैं। शिमला की सब्जी मंडी में प्याज खरीदने आए उपभोक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तो त्योहारों के बीच में प्याज के रेट बढ़ गए हैं जिस वजह से घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।
बिना प्याज के खाने का स्वाद हो रहा किरकिरा
त्योहारों के बीच में खरीदारी की वजह से उन्हें कम मात्रा में प्याज खरीदना पड़ रहा है। त्योहारों में घरों पर मेहमान (Guests) भी आ रहे हैं ऐसे में खाना बनाते वक्त प्याज का इस्तेमाल भी कम हो रहा है। खाने का स्वाद भी जिस वजह से कहीं ना कहीं किरकिरा हो गया है। वहीं, शिमला की सब्जी मंडी में प्याज के साथ-साथ मटर भी 160 रुपए प्रति किलो चल रहा है। मटर इस वक्त फिलहाल लाहौल स्पीति से ही आ रहा है। सब्जियों के बड़े हुए दामों में अब घर पर खाना पकाना भी मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़े:वाटर सेस मामले में जयराम का पलटवार, कहा- लोगों को गुमराह कर रही सुक्खू सरकार
मंडियों में केवल प्याज की पुरानी फसल ही पहुंच पा रही
उपभोक्ताओं ने उम्मीद की है कि जल्दी ही प्याज के दाम कम हो ताकि वह सामान्य रूप से इसकी खरीदारी कर सके। वहीं, लोअर बाजार सब्जी मंडी के अध्यक्ष विश्वेश्वर नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में जो प्याज मंडियों में पहुंच रहा है वह बाहर से आ रहा है। अभी तक मंडियों में केवल प्याज की पुरानी फसल (Old Crop) ही पहुंच पा रही है जिस वजह से सप्लाई कम हो गई है। इसी वजह से प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।